पटना एम्स में कोरोना से 2 की मौत, 6 मरीजों हुए डिस्चार्ज

file photo

फुलवारी शरीफ। एम्स में शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई। वहीं 6 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा नए मरीजों में 7 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को औरंगाबाद के 65 वर्षीय जयनंदन शर्मा जबकि वैशाली के 31 वर्षीय सोनू पटेल की मौत कोरोना से हो गयी। जबकि 7 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वहीं एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 45 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना के 1, समेत पूर्वी चंपाण, बेगुसराय, नवादा के मरीज शामिल हैं।

You may have missed