सौगात : अब महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर की 25 हजार तक की जांच नि:शुल्क

  • इंडियन कैंसर सोसाइटी से हुआ करार, विश्व कैंसर दिवस पर 684 मरीजों को कंबल वितरित

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर की शुरूआती जांच नि:शुल्क होगी। इसके लिए इंडियन कैंसर सोसाइटी के साथ संस्थान का करार हुआ है। महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षण दिखने पर संस्थान में 25 हजार रुपए तक की जांच भारतीय कैंसर समिति के सहयोग से नि:शुल्क होगी। इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने नि:शुल्क कैंसर परामर्श शिविर का उद्घाटन किया। 4 से 10 फरवरी एक सप्ताह तक इस शिविर में संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क परामर्श देंगे। इस दौरान आयोजित समारोह में आचार्य किशोर कुणाल और अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों, चिकित्सकों ने 684 मरीजों को कंबल भेंट किया। कार्यक्रम में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ. बी. सन्याल, चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह, आयुष्मान योजना के पदाधिकारी अभिषेक सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि किसी तरह की गांठ होने, मासिक धर्म के बाद रक्तश्राव होने, जख्म के ठीक नहीं होने जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कैंसर संबंधित जांच करा लेना चाहिए।


वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने इस मौके पर बताया कि आयुष्मान भारत योजना को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए संस्थान को बेस्ट अवार्ड दिया गया है। बताया कि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा स्थापित और संचालित 600 बेड के महावीर कैंसर संस्थान में 50 आईसीयू और 11 अत्याधुनिक आॅपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में प्रतिदिन औसतन लगभग 300 मरीजों की कीमोथेरेपी और इतने ही मरीजों की रेडियोथेरेपी की जाती है।

You may have missed