January 28, 2026

मुजफ्फरपुर में जन्मदिन पर सोशल मिडिया पर पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर में जन्मदिन की पार्टी में पिस्टल लहराना व फायर करना बदमाशों को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद कांटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बदमाशों के पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया है। एक बोलेरो भी जब्त की गई है। पूछताछ के बाद चारों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें मोतीपुर के बगही निवासी चंद्रप्रकाश, विकास कुमार, मो.वारिस व राजीव कुशवाहा शामिल है।

बताया जा रह है कि एक फरवरी को जन्मदिन की पार्टी में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को कांटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद फायरिंग करने वाले बदमाश की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर दामोदरपुर के समीप चारों को पुलिस ने दबोच लिया। छापेमारी में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआई अभिषेक मिश्र, एसआई राजू कुमार पाल भी थे।

You may have missed