तेजप्रताप का नीतीश सरकार को अल्टीमेटम; बोले- चार दिन इंतजार करें, मांझी, सहनी समेत उपेन्द्र राजद में आएगें

पटना। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है की VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी से मेरी बात लगातार हो रही है। उनके साथ HAM के जीतन राम मांझी और जदयू के उपेन्द्र कुशवाहा तीनों हमारे साथ जल्द आएंगे। उन्होंने दावा किया है, ज्यादा नहीं, सिर्फ चार दिन इंतजार कीजिए। यह तीनों हमारे साथ आएंगे। कहां आएंगे, वह जगह भी हम सबको बता देंगे। NDA में राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा उग्र मुकेश सहनी नजर आ रहे हैं। मछुआरों को आरक्षण दिलाने के सवाल पर वह किसी भी पार्टी से लड़ने-भिड़ने को तैयार हैं। NDA में रहकर भी इन दिनों भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं और नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं। बात जदयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा की करें तो उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट की आलोचना कर अलग ही मैसेज दे दिया है।

वही नीतीश कुमार ने बजट की तारीफ की। जीतन राम मांझी को NDA की ओर से आश्वासन दिया गया है, इसलिए वह 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में सीटों के सवाल पर चुप हैं, लेकिन वे जब तब NDA के अंदर अपनी अलग लकीर खींचते रहे हैं। चाहे वह शराबबंदी का सवाल हो या विशेष राज्य के दर्जे का। वही कुल मिलाकर NDA में तीन बड़े नेता जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी अपने बयानों से अपनी नाराजगी बयां करते रहे हैं। अब जब लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने यह कह दिया है कि चार दिन में ये तीनों नेता राजद के साथ आ जाएंगे तो बारिश के बाद बढ़ी ठंड के बीच राजनीति गरमा गई है।

You may have missed