खबरें बाढ़ की : बस और ई-रिक्शा में टक्कर, 25 लीटर शराब किया बरामद, वारंटी गिरफ्तार

बस और ई-रिक्शा में टक्कर, 7 को आयी गंभीर चोटें
बाढ़। बाढ़ के एनएच 31 पर कचहरी रोड में एक बस और ई-रिक्शा में टक्कर हो गयी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार 7 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिसमें एक बच्चा, 4 महिलाएं एवं 2 पुरुष शामिल हैं। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सा हेतु परिजन की सलाह पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायल खतरे से बाहर बताए जाते हैं। बाढ़ पुलिस द्वारा रिक्शा को जब्त कर लिया गया है, जबकि ई-रिक्शा चालक फरार हो गया और मौका देखते ही बस चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि बस ड्राइवर एनएच पर गाड़ी रोक कर कुछ यात्री को उतार रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आयी ई-रिक्शा चालक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार लोग जख़्मी हो गए।

25 लीटर शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
बाढ़। पंडारक प्रखंड के भदौर थाना की पुलिस ने एक बगीचे से 20 लीटर शराब बरामद की है। भदौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दरबे गांव के दक्षिण स्थित बगीचा में शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब के कारोबार अंजाम दिया जाता है, जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई और उक्त स्थान से 20 लीटर शराब की खेप पकड़ी गई। जबकि शराब माफिया पुलिस के भनक लगते ही फरार हो गया। वहीं दूसरी तरफ सरहन गांव में एक व्यक्ति को 5 लीटर शराब के साथ पंडारक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बुद्धन पासवान बताया जाता है। दोनों मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

2 साल पूर्व के वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदौर थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी टिंकू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 में गंभीर मारपीट और आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस से आंख मिचौली कर फरार चल रहा था। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकानों का पता चला तो उसे गिरफ्तार किया। शुक्रवार के दिन उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया जाएगा।

You may have missed