बेगूसराय में ज्वेलरी दुकान की दीवार तोड़कर हुई चोरी, जानिए पूरा मामला

बिहार। बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला। जहां चोरों ने एक सोना चांदी दुकान का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद सोना चांदी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज वार्ड संख्या 32 की है। बिट्टू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बिट्टू कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते शाम सोना चांदी के अपने दुकान को बंद कर घर चले गए। सुबह में स्थानीय लोगों ने चोरी होने की सूचना पाकर जब दुकान पंहुंचा तो वह दुकान का दृश्य देखकर हैरान रह गया। उसने बताया कि दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और अंदर लगे लॉकर का तोड़कर और दुकान में रखे सोना चांदी लेकर चोर मौके से फरार हो गया।

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर थाने पुलिस को दी जहां मौके पर नगर थाना ध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता है कि तकरीबन 70-80 हजार रुपए मूल्य के जेवरातों का चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, लगातार हो रहे चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना में हैरान कर देने वाली सूरत सामने आया है जहां लोगों ने घटनास्थल से नशे के लिए स्नेक का प्रयोग भी करने की बात बताई जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने पहले नशा किया फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ज्वेलरी दुकान से सटे एक साइकिल दुकान में भी अपना हाथ साफ करने की भरसक कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रही। चोरी की बढ़ रहे घटना ने जहां पुलिस की नींद हराम कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा दी है।