December 18, 2025

जहानाबाद में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर युवक की गई जान, पहचान में जुटी पुलिस

जहानाबाद, बिहार। जहानाबाद-पटना रेलखंड पर मखदुमपुर डीह के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आसपास ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग सुबह शौच के लिए निकले तो देखा कि रेल पटरी के किनारे एक व्यक्ति का पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जहानाबाद के रेल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच रेल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

आसपास के लोग और पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए। ग्रामीणों का कहना है कि गया पटना रेलखंड पर सुबह मेमू गाड़ी पैसेंजर से यह हादसा हुआ है। लेकिन जब तक पुलिस अपने स्तर से जांच नहीं करती है तब तक मौत का कारण पता नहीं चल सकता है। इधर, लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण और पुलिस मृतक की पहचान में जुट गए हैं। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान के लिए सभी थाना को इस व्यक्ति का फोटो भेजा गया है पुलिस अपने स्तर से इस व्यक्ति को पहचान कराने में जुटी हुई है।

You may have missed