रेलवे भर्ती बोर्ड की कमेटी बैठक पर आरजेडी का हमला, मृतुंजय तिवारी बोले- छात्रों की भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार, लिपापोती के लिए बनी कमेटी
पटना। आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के आरोप के बाद मामले में जांच के लिए बुधवार को रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी पटना पहुंची है और पहले दिन उच्चाधिकार समिति के सदस्यों ने एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम से जुड़ी परीक्षार्थियों की शंकाओं और सुझावों को जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, महेन्द्रूघाट पटना में खोले गए आउटरीच कैंप पहुंचकर कैंप में उपस्थित लगभग 250 परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी बातों को सुना है। इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृतुंजय तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ आई वास करने के लिए ये कमिटी बनाई गयी है। छत्रां के आंदोलन से पटना से दिल्ली तक सरकार सहम गई। तो आनन-फानन में रेल मंत्री सामने आए। और उन्होंने कमीटि बनाने की बात कह कर इस पूरे मामले को शांत करने के लिए कह दिया कि रिपोर्ट 4 मार्च तक दिया जाएगा। यूपी में चुनाव को लेकर ऐसा किया गया है। तब तक यूपी का चुनाव भी खत्म हो जाएगा।

आरजेडी प्रवक्ता मृतुंजय तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये कमिटी क्यों आकर छात्रों ने बात कर रही है। जब छात्रों की सभी मांगे मान ली गयी है। तो कमिटी क्यों बात कर रही है। इसका मतलब ये कि लिपापोती होगा। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी एवं एनटीपीसी के 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उनकी मांग को पूरा करने का आग्रह किया। साथ ही रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि कमेटी की रिपोर्ट का बिना इंतजार किए रेलवे ग्रुप-डी की मात्र एक परीक्षा और एनटीपीसी के लिए 3।5 लाख अतिरिक्त रिजल्ट की घोषणा करें।

