गोपालगंज में युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका से बात नहीं होने पर पेड़ से लटक दी जान
बिहार। गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के केसरबाग गांव में प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पवन कुमार बताया गया, जो मीरगंज के यादव पिपरा गांव के रामदयाल राम का पुत्र था। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संदर्भ में मृतक के भाई नीरज प्रकाश ने बताया कि मृतक पड़ोस की किसी लड़की से प्रेम करता था। लड़की के भाई से दो दिनों पूर्व विवाद हुआ था, जिसके बाद लड़की से उसकी बातचीत बंद हो गयी थी। जिससे मृत युवक तनाव में रहने लगा। बुधवार को युवक ने गांव के चंवर में जाकर एक पेड़ से खुद की बेल्ट का फांसी बनाकर आत्महत्या कर ली। शाम में खेत से होकर लौट रहे किसानों ने पेड़ पर युवक का शव लटका देख पुलिस को खबर दी।

वही घटना के बाद देखते ही देखते गांववालों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर लटक रहे शव को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। मृतक के भाई का कहना है कि मृतक दिल्ली में काम करता था। घर आने के बाद प्रेम-प्रसंग को लेकर दो दिनों पहले लड़की के भाई से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद पवन कुमार तनाव में रहने लगा था। घटना की सूचना पर हथुआ पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा।

