जगदेव बाबू के विचारों को आत्मसात कर रही नीतीश सरकार : JDU

  • अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

पटना। जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। उक्त अवसर पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू के क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात करते हुए नीतीश सरकार शोषित एवं पीड़ितों के कल्याण के हित में पूरी तरह कार्य कर रही है। जगदेव बाबू की शहादत हमें जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़ने के लिए बार-बार ललकारती है। बिहार में कई सरकारें आई और गई लेकिन जगदेव बाबू के सपनों को जमीन पर लाने का किसी ने काम नहीं किया। लेकिन हमाने नेता नीतीश कुमार ने उसे जमीन पर लाया, जिसका आज बिहार ही नहीं पूरा देश अनुसरण कर रहा है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोषितों-वंचितों की आवाज और संघर्ष की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। जदयू के सभी कार्यकर्ताओ का नैतिक दायित्व बनता है कि सीएम नीतीश नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। यही बिहार लेनिन जगदेव बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर मंत्री जयंत राज, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, संजय सिंह, ललन सर्राफ, विधायक रत्नेश सदा व सुधांशु शेखर, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, जितेन्द्रनाथ, मृत्युंजय कुमार सिंह, वासुदेव कुशवाहा, रणविजय कुमार, हिमांशु पटेल समेत कई वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।

You may have missed