खगड़िया में आग सेंकने के दौरान हुआ हादसा, वृद्ध महिला झुलसी, इलाज के दौरान मौत

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बलतारा में एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत आग में झुलसने के कारण हो गई। महिला का शव मंगलवार को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। मृतक की पहचान बलतारा निवासी स्व अजनास प्रसाद को पत्नी नौवतिया देवी के रूप में हुई। घटना कर बाद मृतक के परिवार में शोक छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम मृतक महिला अपने घर मे आग सेंक रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। जिसके बाद घायल अवस्था मे परिजन उसे गोगरी रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन महिला बच नहीं सकी। जिसकी मौत सोमवार देर रात हुई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार देर शाम घर के सभी सदस्य घर कर बाहर बैठे थे। वहीं, महिला घर के अंदर आग के पास थी। बताया गया कि आग सेंकने में महिला की साड़ी आग की लपटों में चला गया। जिससे उसके पूरे शरीर को आग की लपटों ने जकड़ लिया। परिजनों ने बताया कि घर के सदस्यों ने जब घर के अंदर से धुआं निकलता देखा तब घटना की जानकारी उनको हुई। इस संबंध में गोगरी पुलिस की माने तो घटना कैसे घटी इसकी पड़ताल अभी जारी है।

You may have missed