बेगूसराय में बेटे को जन्म देते ही मां हुई संदिग्ध मौत से मचा हडकंप, घरवालों में मची चीत्कार

बिहार। बेगूसराय में एक मां अपने बेटे को जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह गई। मानों जैसे अपने पुत्र को जन्म देने के लिए ही जीवित बची हो। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और किसी तरह घरवाले उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों से बारबार गुहार लगा रहे थे। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के प्राथमिक उपचार केंद्र की है। मृतिका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर के रहने वाले ललन कुमार दास की लगभग 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी की है। परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद उसे प्रसव के लिए तेघड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की शाम लगभग नौ बजे भर्ती कराया गया।

करीब रात भर रुकने के बाद अगली सुबह को सात बजे अपने पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि जन्म के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने से पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे अन्यत्र इलाज के लिए रेफर कर दिया। मृतिका की गोतनी ने बताया कि सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होने की पुष्टि के बाद घरवालों की चीत्कार से पूरे सदर अस्पताल में भीड़ जमा हो गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया।

You may have missed