PATNA : छात्र आंदोलन से राजनीतिक अवसर में तब्दील हुआ बिहार बंद, राजद और जाप कार्यकर्ताओं ने अशोक राजपथ जाम कर खूब काटा बवाल

पटना, (राज कुमार)। छात्र संगठनों के बिहार बंद के समर्थन में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं। राजधानी पटना में जगह-जगह आवागमन बाधित कर दिया गया है। इस कारण से ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पूरी तरह चरमरा गई है। बंद समर्थकों ने अशोक राजपथ को साइंस कालेज के पास जाम कर दिया। डाकबंगला चौराहे पर राजद व जाप समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। बिहार में छात्रों के द्वारा शुरू हुआ यह छात्र आंदोलन अब धीरे-धीरे राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। बता दें कि छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसक वारदात पर खान सर समेत अन्य शिक्षकों ने घोर आपत्ति जताई थी। इसके साथ-साथ खान सर ने कल अपने यूट्यूब चैनल पर देर रात वीडियो के माध्यम से छात्रों से अपील की थी कि वह इस बंद में शामिल ना हो।

जानकारी के अनुसार छात्रों की जायज मांग को रेलवे के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है इस कारण अब छात्रों से आंदोलन ना करने की सलाह दी जा रही है लेकिन अब यह आंदोलन धीरे-धीरे राजनैतिक रूप लेता जा रहा है। छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए इस बंद को धीरे-धीरे बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलना इसी ओर इशारा करती है। अब देखना यह होगा कि इस आंदोलन के क्या दूरगामी परिणाम निकल कर सामने आते हैं।

You may have missed