BIHAR : HAM की नई प्रदेश कार्यकारिणी में पुराने व नये चेहरों को जगह, संगठन को मजबूत करने पर बल

पटना। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) ने गुरूवार को प्रदेश कार्यकारिणी में सभी पुराने व नये साथियों को जगह दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला, प्रखंड, पंचायत एवं बूथ कमिटी की गठन की ओर विशेष ध्यान देते हुए संगठन को मजबूत करने का दिशानिर्देश दिया है।
ये किए गए मनोनीत
रत्नेश पटेल (वरीय उपाध्यक्ष), चन्द्रभूषण कुशवाहा (उपाध्यक्ष), विजय यादव (महासचिव सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता), सुरेश प्रसाद (महासचिव), रोमित शर्मा, जितेन्द्र ज्योति उर्फ कन्हैया यादव, हरेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार, नीतीश कुमार दांगी, सत्येन्द्र राय, रवि भूषण उर्फ बेला यादव, अविनाश कुमार, मो. संजर आलम, संजय यादव एवं आरके दत्ता को प्रदेश महासचिव, इसी तरह मो. शैफुद्दिन, अनिल कुमार रजक प्रदेश सचिव, शिवटहल मांझी, श्याम कुमार सिंह सुमन, आशुतोष राणा, रमेश राम को प्रदेश सचिव, राम निवास प्रसाद को प्रदेश सचिव सह कानूनी सलाहकार और श्रवण कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया है। इनके मनोनयन पर रामेश्वर यादव, डॉ. दानिश रिजवान, दीपक ज्योति, प्रफुल्ल चन्द्रा, रामविलास प्रसाद, रघुवीर मोची, रविन्द्र कुमार शास्त्री, गीता पासवान इत्यादि नेताओं ने बधाई दिया है।

You may have missed