PATNA : गांधी मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस परेड रिहर्सल, प्रमंडलीय आयुक्त ने निरक्षण
पटना। 26 जनवरी समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड करने वाले सभी 14 टुकड़ियों के द्वारा गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की गई। इस परेड का निरीक्षण करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि पटना के गांधी मैदान पहुंचे और परेड की सलामी ली। पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया इस साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हालांकि, इस समारोह को देखने के लिए कई डिजिटल लिंक आम लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। जिसके जरिए वो घर बैठे इस पूरे राष्ट्रीय समारोह को देख सकेंगे।

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में संक्रमण के स्तर को देखते हुए आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगी है। हालांकि, कई डिजिटल माध्यम के जरिए आप लोग घर बैठे इस राष्ट्रीय पर्व का आनंद उठा सकेंगे। फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने महामहिम राज्यपाल पहुंचेंगे और आज किसी का निरीक्षण करने पटना जिला प्रशासन की टीम पटना के गांधी मैदान पहुंची थी। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास किया जाएगा और गांधी मैदान के आसपास ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। गांधी मैदान से जुड़ने वाली सभी सड़कों गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा साथ है।

