फतुहा : रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कछुआ गति से, शुभारंभ पर लग सकता है ग्रहण
file photo
फतुहा। रेलवे गुमटी पर बन रहे रेलवे फुट ओवरब्रिज पर स्लैब चढाए हुए महीना बीतने को है। लेकिन अब तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। रेलवे ट्रैक के उपर बीते 28 व 29 दिसंबर को अप व डाउन लाइन पर रेलवे परिचालन को ब्लॉक कर स्लैब चढाया गया था तथा चढाए गये सभी स्लैब को आपस में जोड़ा गया था। उस समय फतुहावासियों को लगा कि अब जल्द ही नये साल के पहले महीने के अंत तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तथा इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। लेकिन स्लैब के उपर रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ न तो रेलिंग लगाया गया और न ही स्लैब को पूरी तरह से पाटा गया। स्लैब के पाटने के अभाव में उसके उपर पिच का काम भी नहीं हो पाया।
जिस तरह से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा है, उससे तो यह साफ प्रतीत होता है कि फरवरी माह में भी इसके शुभारंभ होने पर ग्रहण लग सकता है। देर होने पर फतुहावासियों ने नाराजगी जताते हुए जल्द ही निर्माण कार्य को पुरा कर सुचारू कराने की मांग की है। जब इस संदर्भ में रेलवे व फुट ओवरब्रिज निर्माण से जुड़े कर्मियों से संपर्क किया गया तो सभी ने कुछ बोलने से परहेज किया।
विदित हो कि रेलवे गुमटी पर अनगिनत हादसे होने के बाद फतुहा के दक्षिणी इलाके को उत्तरी इलाके से जोड़ने के लिए रेलवे गुमटी के उपर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की। लेकिन काफी देर से रेलवे ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया तथा फुट ओवरब्रिज बनवाने का रास्ता साफ किया। वर्ष 2018 में स्वीकृति मिली। कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुई। वर्ष 2021 में ओवरब्रिज के दोनों तरफ रेलिंग के साथ ढाल बना दिया गया, लेकिन रेलवे ट्रैक के उपर स्लैब चढाने का मामला अधर में लटक गया। वर्ष 2021 के अंतिम माह के अंतिम पखवारे में दानापुर रेल मंडल से परिचालन आंशिक रुप से बाधित कर स्लैब चढाए जाने की अनुमति दिया। 28 व 29 दिसम्बर को रेलवे ट्रैक के उपर स्लैब चढाया गया। लेकिन जनवरी माह बीतने को है, अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। बताते चले कि यह फुट ओवरब्रिज 130 मीटर लंबी तथा 7 फीट चौड़ी बनना है।


