December 10, 2025

PATNA : पालीगंज में दोस्त ने गोली मारकर किया घायल

पालीगंज। बुधवार की शाम पटना के पालीगंज बाजार में दोस्त ने अपने एक दोस्त को खदेड़कर पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान बीरेंद्र बैठा के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुआ।
पालीगंज निवासी घायल दीपक कुमार के भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक कुमार अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास कुछ दूरी पर एक दुकान में बैठा था। उसी दौरान आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके दौरान एक दोस्त ने दीपक कुमार को ललकारते हुए बोला कि दुकान से बाहर निकलो, नहीं तो गोली मार दूंगा। धमकी सुनकर दीपक दुकान से निकलकर भागने लगा। लेकिन उसी दौरान दोस्त ने खदेड़कर अपने पास लिए कट्टा से गोली चलाया। जो दीपक के पैर में लगा। जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद घायल को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से घायल दीपक की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खबर लिखे जाने तक थाने में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

You may have missed