December 10, 2025

गोपालगंज में युवक का शव कमरे में मिलने से मची सनसनी, परिज़नो ने जताई हत्या की आशंका

बिहार। गोपालगंज जिले के नवादा पंचायत के माड़नपुर गांव में फांसी के फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है। वही, मृतक के मामा ने हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कही है। मामला बरौली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक मुस्ताक आलम का बड़ा बेटा 25 वर्षीय मुनाफ आलम है, जिसका शव उसके कमरे मे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों की माने तो माड़नपुर गांव के मुस्ताक आलम ने दो शादियां की है, जिसमें बड़ा बेटा मुनाफ आलम था, जो पेशे से बिजली मिस्त्री का काम करता था।

दूसरी शादी के बाद मुस्ताक ने मुनाफ तथा उसके एक बहन तथा भाई को अलग कर खर्च देना बंद कर दिया था। मुनाफ जैसे-तैसे काम कर अपने छोटे भाई-बहन का खर्च चलाता था। सोमवार को मुनाफ तथा मुस्ताक के बीच अनाज बांटने को लेकर कहासुनी हो गयी। उसके बाद मुनाफ काफी तनाव में आ गया। इसके बाद से वह अपने कमरे में गया तो उसका शव ही बाहर आ सका। वहीं, मृतक के मामा का आरोप है कि मेरा भांजा आत्महत्या नहीं किया है। बल्कि उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। बहरहाल थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है।

You may have missed