December 6, 2025

PATNA : विश्व प्रसिद्ध इम्युनोथेरेपिस स्पेशलिस्ट डॉ. जमाल की पुस्तक का विमोचन

पटना। राजधानी पटना में विश्व प्रसिद्ध इम्यूनो थैरेपिस्ट डॉ. जमाल ए खान द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘कैंसर मेरी नजर से’ का विमोचन हुआ। इस मौके पर डॉ. जमाल ने बताया कि कैंसर वाकई एक मुश्किल बीमारी है लेकिन इस बीमारी को मुश्किल बीमारी बनाने में हमारा योगदान पूरा-पूरा है और मैंने इस पुस्तक को कैंसर की बीमारी के ऊपर लिखा है। इस पुस्तक को मैंने कई वर्षों की मेहनत से लिखी है और इसमें कैंसर की बीमारी के बारे में बहुत कुछ लिखा है। डॉ. जमाल ने आगे कहा कि यह पुस्तक लिखने का एक ही उद्देश्य है कि कैंसर की बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, यदि इसका समय पर इलाज करें। आप मेरी पुस्तक पढ़कर कैंसर की बीमारी को समझे और इसका सही समय पर इलाज करें। इस मौके पर सनी जांगरा, जीएल शर्मा, पूजा नैनीवाल मौजूद थे।

You may have missed