पटना एयरपोर्ट पर मौसम का दिखा कहर, कई विमानों के परिचालन रुका, कई विमानें हुई रद्द
पटना। बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार जारी है। विमानों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है। रनवे पर कम विजिबलिटी के कारण कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं। कुहासे के कारण रविवार को पटना एयरपोर्ट से 6 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था। अब सोमवार को भी मुम्बई, अहमदाबाद और पुणे जाने वाले विमान को रद्द किया गया हैं। राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में ठंड और कुहासे का असर दिख रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जानेवाले यात्रियों की संख्या 2500 से कम रही और सोमवार को भी अभी तक जो टिकट की बिक्री हुई है उसके अनुसार जाने वाले यात्रियों की संख्या 2000 से भी कम है।

वैसे पटना आनेवाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। यही कारण है कि अधिकांश विमान कंपनियां अपने परिचालन को जारी रखे हुए हैं। वही एयरपोर्ट पर सुबह के समय में कुहासे के कारण रनवे पर विजिबलिटी 500 मीटर से भी कम है। यही कारण है कि सुबह में आनेवाले सभी विमान 1 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रहे हैं। ठंड भी बढ़ी है साथ ही कोरोना संक्रमण का भी दौर जारी है। इसलिए इसका असर विमान से सफर करनेवाले यात्रियों पर भी दिख रहा है। पटना एयरपोर्ट पर जो यात्री अन्य शहरों से आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच लगातार हो रही है, सोमवार भी सुबह से आनेवाले विमानों के यात्री में 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें एक दिल्ली और दो मुम्बई से आये यात्री हैं।

