December 6, 2025

मोना मॉडल हत्याकांड : फरार चल रही बिल्डर राजू की पत्नी के घर की होगी कुर्की जब्ती, कोर्ट ने दिया आदेश

पटना, बिहार। पटना के बहुचर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड के मामले में आज आरोपियों के ऊपर नकेल कसी जाएगी। राजीवनगर में मॉडल मोना राय हत्याकांड मामले में फरार चल रही बिल्डर राजू की पत्नी शारदा देवी के घर की कुर्की-जब्ती आज की जाएगी। दरअसल मोना राय को 12 अक्टूबर 2021 को पटना के रामनगरी में अपराधियों ने गोली मार दी थी। मोना के बिल्डर राजू कुमार से नजदीकी संबंध थे। इससे परेशान होकर बिल्डर की पत्नी शारदा देवी ने मॉडल की हत्या की साजिश रची थी। शारदा देवी ने अपराधियों को पांच लाख रुपये में मॉडल की हत्या की सुपारी दी थी।

वही राज खुलने के बाद से बिल्डर की पत्नी फरार है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद राजीवनगर पुलिस को बिल्डर की पत्नी के घर की कुर्की जब्ती करने वाली है। पहले रविवार को ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी थी। राजीवनगर थाना प्रभारी सरोज कुमार मुताबिक पुलिस ने रविवार को कुर्की के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन मजिस्ट्रेट के उपलब्ध नहीं होने के कारण कुर्की जब्ती की कार्रवाई टल गई। मॉडल मोना राय हत्याकांड में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

You may have missed