PATNA : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपुताना इलाके में पुलिस की छापेमारी, शराब पार्टी करते 5 लोग गिरफ्तार
पटना। बिहार में इन दिनों एक ही लहर चल रहा है और वो है शराबबंदी। बिहार में बच्चे बच्चे को यह पता है कि शराब पीना या इसकी तस्करी करना दोनों अपराध है। लेकिन यह बात शायद अन्य लोगो नहीं पता है। हर दिन शराब तस्करी और शराब पीने वाले के मामले सामने आते है। जहरीली शराब से अब तक एक दर्जनों से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर राजनीतिक खेमे में भी आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार शुरू हो गया है। बिहार में कई बड़े नेताओं द्वारा भी शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई गई है। ऐसा ही मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपुताना इलाके का है, जहां पुलिस ने शराब पार्टी करते ठेकेदार सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपूताना इलाके में बीती रात गुप्त सूचना पर शराबपार्टी कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं बल्कि अबैध शराब की भरी बोतलों को भी जब्त किया गया है। पार्टी में शामिल सभी लोगो की शराब पीने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने पांचों लोगों को कोरोना जांच के लिए गर्दनीबाग अस्पताल भेजा है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात पांचों शराब के नशे में धुत थे। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगो ने शराब कहां से मंगवाई थी इसकी भी जानकारी दे दी है। जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

