December 6, 2025

PATNA : पटनासिटी में आज्ञात व्यक्ति का शव तालाब से बरामद, एक दिन से था लापता

पटना। पटना सिटी के मंगल तालाब से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मंगल तालाब से शव मिलने की सूचना के बाद ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग सब को देखने के लिए वहां जमा हो गए। शव की पहचान मंगल तालाब के नजदीक रहने वाले मुरारी प्रसाद 55 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से परेशान थे। शुक्रवार की शाम वे अचानक घर से लापता होगा। परिवार के लोगों ने उन्हें खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह मंगल तालाब में शव मिलने की सूचना के बाद उनके परिवार के लोग जब मंगल तलाक के नजदीक पहुंचे तो उनकी पहचान की गई।

मुरारी प्रसाद के बेटा आशीष कुमार ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की शाम से ही अचानक घर से लापता हो गया था। पुलिस इस मामले में यह पता लगाने में जुट गई है कि मुरारी प्रसाद की हत्या की गई है या फिर उन्होंने खुद आत्महत्या किया है। चौक थाना के दारोगा रमेश कुमार ने बताया कि जब गस्ती पर थे तब उन्हें सूचना मिली कि मंगल तलाक मैं एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। सूचना पाकर में मंगल तालाब पहुंचे और मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है।

You may have missed