बिहार में 6,541 कोरोना के नए मामले; पटना में 2116 केस, आंकड़ों में आ रही धीरे-धीरे कमी, होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप फंक्शनल
पटना (संतोष कुमार)। बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज प्रदेश में 6,541 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में 2116 केस आए हैं, लेकिन पटनावासियों के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना के मामले में धीरे-धीरे कमी आती दिख रही है। बिहार सरकार का होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप फंक्शनल हो चुका है।
पटना पॉजिटिविटी रेट के साथ पहले स्थान पर
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दिया कि बिहार में आज कोरोना के 6541 केस आए हैं, वहीं पटना में 2116, मुजफ्फरपुर में 427 और मुंगेर में 298 कोरोना के नए केस आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 7 जनवरी से 13 जनवरी यानी 1 सप्ताह के दौरान पटना की पॉजिटिविटी रेट 21.03% के साथ पहले स्थान पर, सहरसा 4.80% के साथ दूसरे, मुजफ्फरपुर 4.73% के साथ तीसरे और जहानाबाद 4.23% के साथ चौथे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो देखेंगे कि पटना में कोरोना केसेस के मामले में धीरे-धीरे कमी आई है जो राहत की बात है। 10 जनवरी को 2566 केस थे, 11 को घटकर 2200, 12 को घटकर 2017, 13 जनवरी को घटकर 2275 और आज 14 जनवरी को घटकर 2116 हो गए हैं, यह प्रारंभिक रुझान है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस ट्रेंड पर लगातार नजर रख रही है। अब तक अलार्मिंग जंप नहीं हो रहा है।
सरकार हॉस्पिटल फ्रंट पर सजग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्यों के साथ बैठक की थी, जिसमें हर राज्यों में अपने-अपने राज्यों की तस्वीर रखी थी। सभी राज्यों में केस बढ़ रहे हैं और ज्यादातर केस ओमिक्रॉन के हैं। हॉस्पिटलाइजेशन के मामले लगभग सभी राज्यों के एक समान है, लेकिन इस लड़ाई में निश्चिंत होने का सवाल नहीं है। बिहार सरकार हॉस्पिटल फ्रंट पर भी सजग है।
होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप फंक्शनल
वहीं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना के 34,084 एक्टिव मामले हैं लेकिन इन मामलों में मात्र 1% हॉस्पिटल में है जबकि 99% होम आइसोलेट हैं, इनमें सिस्टमैटिक या माइल्ड लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार होम आइसोलेट मरीजों को दवा किट भेज रही है और कंट्रोल रूम से लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेट लोगों के लिए होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप फंक्शनल हो चुका है। 2 दिन पूर्व आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया था। आशा और एएनएम के मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तक आशा और एएनएम ने 1000 घरों में दस्तक दी है और लोगों के हेल्थ अपडेट को ऐप पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक 6.18 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जा चुका है, जबकि 4.43 करोड़ को दूसरा और 1.88 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है।


