PATNA : गरीब-असहाय परिवारों के बीच चूड़ा-दही-तिलकुट वितरित, भोज में उमड़े ग्रामीण
फुलवारी शरीफ (अजीत)। मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को करोड़ी चक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पटना नगर निगम वार्ड नंबर 11 के प्रत्याशी सह हम सेक्युलर के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार उर्फ पप्पू द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच चूड़ा-दही-गुड़-तिलकुट का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होकर भोज का आनंद उठाये।


राकेश कुमार ने बताया कि हम सभी लोग अपने घरों में तो त्योहार मना लेते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में गरीब और असहाय लोग त्योहार नहीं मना पाते हैं। जिसे देखते हुए वैसे लोगों के बीच चूड़ा दही, तिलकुट, गुड़ आदि का वितरण किया गया है ताकि वे भी अपने परिवार के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मना सकें। इस मौके पर अतिथियों में हम नेता देवेन्द्र मांझी, नीतीश कुमार दांगी, रामविलास शामिल हुए। वितरण में राकेश कुमार उर्फ गब्बर यादव, वकील यादव, संतोष यादव, सोनी राय, मोनू कुमार, मुकेश, चंचल ने अहम भूमिका निभाई।

