PATNA : सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को करना होगा जीवन का प्रमाणीकरण, 15 जनवरी के बाद खाते में नही आएगी पेंशन
पटना। बिहार और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत पेंशन हासिल करने वालों के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के लिए जीवन का प्रमाणीकरण करा लेना अनिवार्य है। 31 जनवरी तक जीवन प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट नहीं देने वाले पेंशन धारकों का पेंशन बंद कर दिया जाएगा। गोपालगंज जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पिंकी शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य में सुस्ती बरतना पेंशन धारकों को महंगा पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जीवन प्रमाणीकरण के लिए 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की थी। इस अवधि में काफी संख्या में लोगों ने जीवन का प्रमाणीकरण कराया। बावजूद इसके काफी संख्या में लोग इससे अब भी वंचित रह गए। ऐसे में विभाग ने 15 जनवरी तक की तिथि निर्धारित करते हुए इस कार्य को हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया हैं।

इसके बाद भी काफी अधिक संख्या में लोगों का लाइफ सर्टिफिकेट नहीं बन सका है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी इसके लिए अंतिम मियाद निर्धारित की गई है। इस अवधि में जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वालों के पेंशन को बंद कर दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन पाने वाले सभी लोग कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराने वाले लाभुकों को पेंशन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे। सहायक निदेशक ने बताया कि जिले के कई प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण का कार्य काफी सुस्त है।

