December 6, 2025

गया में शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया शारीरिक संबंध, पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया जिले से एक खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ यौन संबंध बनाया और फिर उसे अंत में धोखा दे दिया। लेकिन प्रेमिका को दोखा देना प्रेमी को भारी पड़ गया। प्रेमिका कि शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर के अनुसार जिले के नवगढ़ गांव में अपने मामा के घर रह रहे बिट्टू शर्मा नाम के एक युवक को उसी गांव से कुछ दूरी स्थित एक गांव की लड़की से प्यार हो गया।

दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चलता रहा। फिर दोनों ने मोबाइल पर काफी देर तक बातें किया करते थें। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। और लड़की का ये भी कहना है कि पहले तो वे शादी करने की बात किया करता था लेकिन अब तीन से चार महिने पूर्व से वो शादी करने की बात से मुकरने लगा था।

वहीं प्रेमिका ने शादी करने के लिए कई बार अपने प्रेमी बिट्टू को कहते रही लेकिन बार-बार बिट्टू शादी करने से इंकार करता रहा। जिसके बाद प्रेमिका ने जिले के आमस थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमिका के द्वारा प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसको लेकर बीते बुधवार को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

You may have missed