December 6, 2025

PATNA : मगध एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट से लगी आग, धु-धुकर जली बोगी

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पूरी बोगी धु-धुकर जलने लगी। मामले के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आज यानि गुरुवार को गाड़ी बिहटा स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन में शार्ट सर्किट हुई, जिसके बाद पूरी बोगी में आग लग गई। राहत की बात तो यह है कि ट्रेन में सवार यात्रियों में किसी को क्षति नहीं पहुंची है।

हालांकि अभी भी उनके बीच दहशत कायम है। ट्रेन को बिहटा स्टेशन पर रोक दी गई और बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया। इस घटना में ट्रेन के D1 कोच को हल्की क्षति पहुंची है। दानापुर के डीआरएम ने मामले की जानकारी दी और कहा कि थोड़ी देर बाद ही ट्रेन को गंत्वय के लिए रवाना किया गया।

You may have missed