December 6, 2025

पप्पू यादव ने कोरोना संक्रमण पर सरकार को घेरा, अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए की बड़ी मांग

पटना। बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके रोकथाम के लिए बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही। अब आने वाले 1-2 दिनों में राज्य सरकार बिहार में साप्ताहिक लॉकडाउन लगा सकती है। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कोविड मरीजों के लिए चिंता जताई है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद CCTV की निगरानी में हो उपचार! कोरोना पॉजिटिव के नाम पर मरीजों को बिना उपचार मरने छोड़ दिया जाता है। बिना पोस्टमार्टम यह घोषणा न हो कि मरीज की कोरोना से मौत हुई है, कोरोना के नाम पर दूसरे मरीजों को भी मौत के मुंह में ढकेला जा रहा है।

इस ट्वीट के ज़रिए पप्पू यादव ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ विभाग पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि कोरोना मरीज़ो के अलावे अन्य मरीज़ों का भी ध्यान रखा जाए। दूसरे मरीज़ की मौत स्वास्थ विभाग की लापरवाही से भी हो रही है, लेकिन उसे कोरोना के कारण मौत बता दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि अस्पताल में मरीज़ों का उपचार सीसीटीवी की निगरानी में हो।

You may have missed