December 6, 2025

बिहार में आज होनी है CMG की बैठक, मिनी लॉकडाउन की हो सकती है घोषणा

पटना। बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके रोकथाम के लिए बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही। अब आज यानि बुधवार को कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है। इसमें कोरोना संक्रमण को लेकर कई फैसले लिए जाने की संभावना है। बिहार के लगभग सभी इलाकों में कोरोना ने अपना पैर पसार दिया है। बीते 11 जनवरी को 5908 कोरोना केस सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं बीते सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में CMG की बैठक हुई थी और उसमें नाईट कर्फ्यू के साथ साथ कई अन्य प्रतिबंध लगाए गए थे।

वहीं आज एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने की बात सामने आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि राज्य में या तो वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है या सरकार एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन भी लगा सकती है। इससे पहले भी सरकार ने स्वास्थ विभाग के साथ साथ आम लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी थी। बिहार में कोरोना के मामले अब भयावह होते जा रहे हैं। अब लोगों की नज़रें इस पर टिकी होगी कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए क्या फैसले ले सकती है।

 

You may have missed