December 6, 2025

खबरें फतुहा की : बाइक चोरों का आतंक, 4 पाए गये कोरोना पॉजिटिव, युवक जख्मी

प्रखंड में बाइक चोरों का आतंक, लोगों के बीच मचा हड़कंप
फतुहा। शहर के अंदर व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बाइक चोरी की घटना से जहां शहर के लोग त्राहिमाम हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रही बाइक चोरी से ग्रामीण लोग खासे परेशान हैं। बीते रविवार को नालंदा जिले के सोहसराय निवासी उदय पासवान की बाइक को अबदालपुर बांध के पास से चोरों ने चोरी कर ली। वहीं दरियापुर निवासी अमजद राजा की बाइक स्टेशन रोड रेलवे गुमटी के पास से चोरी चली गई। दोनों पीड़ित ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। ग्रामीणों की माने तो बाइक चोरों का गिरोह इतने शातिर होते हैं कि पलक झपकते ही बाइक को गायब कर देते हैं। दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार हो रही बाइक चोरी की शिकायत से काफी परेशान है। पुलिस की माने तो बाइक चोरों के गिरोह को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

जांच में 4 लोग पाए गये कोरोना पॉजिटिव
फतुहा। मंगलवार को सीएचसी परिसर में कुल 72 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत 4 लोग पॉजिटिव पाए गये। सभी को मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए होम कोरेंटाइन में भेज दिया गया है। जनवरी माह में अब तक हुई जांच में 23 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। दूसरी तरफ 144 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। 15 से उपर आयु वाले कुल 214 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया है। 60 से उपर आयु वाले 31 लोगों को बूस्टर डोज भी दिए गये हैं। बीते सोमवार को भी 22 लोगों को जो 60 से अधिक उम्र के हैं, उन्हें बूस्टर डोज दिया जा चुका है।

इंजन के चपेट में आने से युवक जख्मी
फतुहा। मंगलवार को शाम रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में लाइट इंजन के चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक कच्ची दरगाह स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे के मुहल्ले का रहने वाले दीपराज के पुत्र सनोज कुमार है। रेल पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी उसके परिवार वाले को दे दी गई है।

You may have missed