विदेशी शराब जब्ती मामला : पूर्व मुखिया व उसके पुत्र समेत 13 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
फतुहा। बीते सोमवार को पटना के फतुहा में 22 लाख के विदेशी शराब जब्ती मामले में पुलिस ने राघोपुर प्रखंड के सैदाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन राय व उसके पुत्र आनंद भूषण उर्फ बबलू समेत 13 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। प्राथमिकी में भूतपूर्व मुखिया व उसके पुत्र को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
विदित हो कि बीते सोमवार को सुपनचक फोरलेन पर दो पिकअप वैन से टमाटर के बास्केट में छिपाकर लाए जा रहे 258 कार्टून शराब बरामद किया था तथा पिकअप वैन के पीछे चल रहे प्रखंड प्रमुख की बोर्ड लगे स्कार्पियो व एक कार से सात शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया था। यह शराब की खेप धनबाद से लायी जा रही थी। गिरफ्तार लोगों में धनबाद के चार कारोबारी तथा तीन जेठुली के कारोबारी शामिल थे। अब पुलिस गिरफ्तार सात लोगों को जेल भेजने के बाद बाकी लोगों को गिरफ्तार करने व धनबाद से जेठुली तक के शराब माफियाओं के सिंडिकेट को खंगालने में जुट गयी है।


