December 6, 2025

PATNA : इस्तीफा का ऐलान करने वाली MLA रश्मि वर्मा पहुंची BJP कार्यालय, सवालों के जवाब में उलझी

पटना। बिहार के नरकटियागंज से भाजपा की महिला विधायक रश्मि वर्मा इस्तीफा का ऐलान करने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। विधायक मीडिया के सवालों से बचते हुए सीधे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के कक्ष में चली गईं। आधे घंटे तक बंद कमरे में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष से बात की। कमरे से जब वे बाहर निकली तो कहा- सब ठीक है। लेकिन वे अपने ही जवाब में उलझी दिखीं।
बहुत कुछ छुपा गईं
दो दिन पहले हाथ में इस्तीफा पत्र लेकर फोटो खिंचाने वाली विधायक रश्मि वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा परिवार में उन्होंने अपनी परेशानी रखी हैं और पार्टी की तरफ से एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। मीडिया के बार-बार सवाल पूछने पर कि आखिर क्यों उन्होंने इस्तीफा पत्र तैयार किया था। रश्मि वर्मा यहां अपने ही जवाब में उलझी दिखीं। एक बार तो उन्होंने यह भी कह दिया कि मैंने इस्तीफा दिया नहीं फिर ये खबर मीडिया में कैसे चली, मुझे पता नहीं। जबकि उन्होंने ये भी माना कि इस्तीफा पत्र लेकर उन्होंने अपनी मर्जी से फोटो खिंचवाया था और सार्वजनिक भी किया था।
बचाव में उपमुख्यमंत्री आएं सामने
सवालों पर असहज दिख रही रश्मि वर्मा खुलकर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने ये माना कि वो इस्तीफा देने का मन बना रहीं थी, लेकिन फिर पार्टी ने उनकी परेशानी का खत्म करने का भरोसा दे दिया है, इसलिए अब वो ऐसा नहीं करेंगी। इस दौरान रश्मि वर्मा को मीडिया के सवालों से घिरा देख उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आगे आए और उन्हें कार्यक्रम में जल्द चलने की बात कही। उपमुख्यमंत्री के कहने के बाद रश्मि वर्मा बाकी सवालों का जवाब दिए बिना वहां से निकल गईं। बता दें संजय जायसवाल ने दो दिन पहले इस मामले में कहा था कि अपने परिजन की टिप्पणी से आहत होकर विधायक ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

You may have missed