December 6, 2025

PATNA : ईंट-भट्ठे की चिमनियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से बचाने की गुहार, आर्मी अधिकारियों और जवानों की पत्नियों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

दानापुर (अजीत)। आर्मी अधिकारियों और जवानों की पत्नियों ने मंगलवार को दानापुर एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने दानापुर के शाहपुर और मनेर इलाके के गंगा किनारे चल रहे ईट-भट्टों से निकलने वाले धुएं के प्रदूषण से बचाने के लिए पहल करने का आग्रह किया गया है।


दानापुर सर एरिया के जीओसी राजपाल पुनिया की पत्नी अनीता पुनिया के नेतृत्व में 230 आर्मी के जवानों की पत्नियों ने एक साथ यह ज्ञापन दानापुर अनुमंडल अधिकारी को सौंपा है और प्रशासन से प्रदूषण से बचाव के उपाय के लिए प्रदूषित करने वाले ईट-भट्टों को बंद करने को कहा है। अनीता पुनिया ने कहा है कि दानापुर कैंटोनमेंट में मौजूद स्कूल और आमजन के साथ ट्रेनिंग लेने वाले सैनिक, उनके परिवार और स्कूली छात्र सभी प्रभावित हो रहे हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि दानापुर छावनी परिषद के प्रवासी पक्षी प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं। यहां प्रवासी पक्षी आते हैं और प्रजनन करते हैं। ऐसे में प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी, तभी हम स्वस्थ वातावरण में जीवन यापन कर सकते हैं। इसलिए अवैध रूप से गंगा किनारे चल रहे सभी ईंट-भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया जाये।

You may have missed