PATNA : पालीगंज में हुआ प्रखंडस्तरीय सरपंच संघ का गठन
पालीगंज। सोमवार को पालीगंज स्थित स्थानीय बाजार में प्रखंड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों ने बैठक कर प्रखंडस्तरीय सरपंच संघ का गठन किया। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज के पूर्व प्रखंड स्तरीय सरपंच संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने किया। मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंचों ने नए सरपंच संघ का गठन किया।
गठन के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मसौड़ा पंचायत के सरपंच जयप्रकाश कुमार को चुना जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए चंदोस पंचायत के सरपंच माधुरी देवी को चुना। वहीं सचिव पद के लिए नदहरि कोदहरि पंचायत के सरपंच मालती देवी को तथा उपसचिव पद के लिए मेरा पतौना पंचायत के सरपंच अमित कुमार उर्फ अमित कुमार का चयन किया गया, साथ ही कोषाध्यक्ष खानपुरा तारनपुर पंचायत के सरपंच रामजतन चंद्रवंशी, उप कोषाध्यक्ष अकबरपुर रानीपुर पंचायत के सरपंच पूजा कुमारी, सलाहकार कल्याणपुर पैपुरा पंचायत के सरपंच रामकुमार सिंह, महामंत्री पालीगंज निरखपुर के सरपंच उर्मिला देवी, संयोजक सह निर्देशक धरहरा पंचायत के सरपंच राज रंजन वर्मा व मीडिया प्रवक्ता जरखा पंचायत के सरपंच बृजमोहन साव को चुना गया। मौके पर गठन के दौरान पालीगंज के सभी नवनिर्वाचित सदस्य मौजूद थे।


