बाढ़ नगर परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उड़ी कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां, ललन सिंह हुए पॉजिटिव, लोगों के बीच मची खलबली
बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के 151वां वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करोड़ों की लागत से नगर विकास हेतु कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू के अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। लेकिन इस दौरान कोरोना गाईडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन अधिकांश के चेहरे पर मास्क नदारद रहा। सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही छोड़ दिजिए। इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है कि सांसद ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के लिए मैंने अपना सैंपल दिया था। जांच में वह पाजिटिव पाया गया है। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। ललन ने अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवा लें। इस खबर के बाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों के बीच खलबली मच गई है।


इस मौके पर बाढ़ के डाकबंगला परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन इस बार पूर्व में स्थगित किए गए समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे स्थानीय भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शामिल नहीं हुए। इस मौके पर अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद 151वां वर्ष पूरा होने पर खुशी जाहिर की, साथ ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सांसद ललन सिंह के निवेदन पर बाढ़ नगर परिषद में अशोक सम्राट सभागार बनाए जाने की बात कही। वहीं यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द ही इसे ठीक करवाने के साथ-साथ वार्ड नगर परिषद के कई वार्ड जलमग्न होने की समस्या का भी यथाशीघ्र निजात दिलाए जाने की बात कही। इस पर सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए उपमुख्यमंत्री से कई विकास योजनाएं धरातल पर लाने की मांग की, जिसे उपमुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए अपने संबोधन में यथाशीघ्र पूरा करने की बात कही। इस मौके पर वार्ड पार्षद समेत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए।
बता दें बाढ़ नगर परिषद का 151वां दिवस कार्यक्रम बीते माह 27 दिसंबर को होना था, लेकिन कार्यक्रम के ठीक एक दिन पूर्व बाढ़ नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से जारी किए गए पत्र में जानकारी दी गई थी कि उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से मौखिक निर्देश दिया गया है कि अपरिहार्य कारणवश 27 दिसंबर को नगर परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया गया था। इसे लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। उक्त स्थगित किया गया कार्यक्रम आज संपन्न हो गया।
बताते चले स्थगित किए गए समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने ही उक्त समारोह का विरोध करते हुए कहा था कि नगर परिषद के घोटाले को छिपाने के लिए ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बाढ़ में राजद को मजबूत करने की कवायद और जनता की गाढ़ी कमाई की राशि से लोगों को भोजन करवाना गलत बात है। उनके इस बयान के बाद राजनीति गलियारे में खलबली मच गई थी और अंतत: कार्यक्रम के ठीक एक दिन पूर्व मौखिक निर्देश पर समारोह को स्थगित करना पड़ा था।

