नए साल में शिवहर में रहा जंगली चीता का आतंक, बागमती दियारा में पिकनिक मनाने जा रहे लोगों पर हमला कर किया घायल

बिहार। शिवहर में बागमती के दियाया इलाके में जंगली जानवर आतंक मचा रहे हैं। नये साल के पहले दिन इस इलाके में जंगली जानवर के आ जाने से हड़कंप मचा रहा। पिपराही प्रखंड के महुआवा के पास जंगली जानवर के हमले में एक बच्चा समेत दो लोग जख्मी हो गए। वे दोनों पिकनिक मनाने जा रहे थे। जख्मी लोगों में गड़हिया गांव के जरार उर्फ जवाहिर और 10 वर्षीय बालक मासूम शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जरार का कहना है कि साइकिल से महुआवा जा रहा था। इसी क्रम में जानवर ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग बागमती के दियारा इलाके में पहुंच गए। एसडीओ व एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने बताया कि दो चीता के पहुंचने की सूचना मिली है। वन विभाग को सूचना दी गई है। दोनों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुलायी जा रही है।

वन विभाग की टीम कर रही कैम्प

इधर, शिवहर सह सीतामढ़ी के डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अभी यह सही से पता नहीं है कि वह बाघ है या चीता। देर से सूचना मिलने व अंधेरा हो जाने कारण जानवर का पदचिन्ह नहीं दिख सका है। पदचिन्ह देखकर ही सही जानकारी मिल पाएगी कि कौन जानवर है। टीम वहां कैम्प कर रही है। अहले सुबह जानवर का पदचिन्ह देखा जाएगा तब सही स्थिति की जानकारी हो पाएगी। वैसे कोई हिंसक जानवर हो सकता है। पदचिन्ह से कौन जानवर है यह पता कल सुबह चल जाएगा।

You may have missed