फतुहा : महिला डांसरों के साथ कर रहे थे शराब पार्टी, तीन डांसर समेत आठ गिरफ्तार

file photo

फतुहा। गुरूवार की रात्रि रायपुरा स्थित एक निजी गोदाम में महिला डांसरों के साथ शराब पार्टी करते पुलिस ने तीन डांसर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब की खाली व भरा हुआ बोतल भी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मद्धनिषेध विभाग को मिले गुप्त सूचना के आधार पर की है।
एसआई ललित विजय ने बताया कि मद्धनिषेध विभाग के द्वारा रायपुरा में किसी वाहन से शराब उतारे जाने की सूचना थी जब पुलिस बताए स्थल पर पहुंची तो देखा गया कि एक गोदाम में गाने बजाने की शोर हो रही है। पुलिस जब गोदाम के अंदर प्रवेश किया तो वहां की स्थिति देख दंग रह गई। कुछ युवक महिला डांसर के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। शराब पार्टी बर्थडे के उपलक्ष्य में किया जा रहा था। पुलिस ने तीन महिला डांसर के साथ वहां मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बर्थ डे के मौके पर पटना से तीन महिला डांसर को बुक कर बुलाया गया था। बर्थ डे की रस्म पूरा करने के बाद लोग निजी गोदाम में शराब पार्टी के लिए पहुंचे थे। गिरफ्तार लोगों में तीन डांसर के साथ-साथ छोटू कुमार, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, सौरभ कुमार व रौशन कुमार शामिल है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवकों में तीन ही शराब के नशे में थे। बाकी लोग मौके पर मौजूद थे। तीनों डांसर पटना से बाहर के रहने वाले बताए गये हैं।

You may have missed