December 9, 2025

फतुहा : श्रुतिश्री बनी प्रखंड प्रमुख तो रजनीश ने उप प्रमुख की कुर्सी पर जमाया कब्जा

फतुहा। शुक्रवार को पटना सिटी स्थित अनुमंडल कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में फतुहा प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख पद का चुनाव कराया गया। बलवा पंचायत सीट से पंचायत समिति सदस्य श्रुतिश्री ने अपने प्रतिद्वंदी जेठुली से पंचायत समिति सदस्य राधा कुमारी को एक वोट से पराजित कर प्रमुख की कुर्सी हासिल करने में सफल हो गई। श्रुतिश्री को कुल 9 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी राधा कुमारी को कुल 8 मत प्राप्त हुए। एक मत को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया। श्रुतिश्री प्रखंड प्रमुख के लिए नया चेहरा होगी। वहीं दूसरी तरफ चकबिहरी पंचायत समिति सदस्य रजनीश कुमार अपने प्रतिद्वंदी शबुजा देवी को पांच मतों से पराजित कर उप प्रमुख की कुर्सी हासिल कर लिया। रजनीश कुमार को कुल 11 मत हासिल हुए जबकि शबुजा देवी को कुल 6 मत प्राप्त हुए। रजनीश कुमार ने पिछले सत्र के भांति अपनी सीट इस बार बचाने में कामयाब रहे। दोनों जीते प्रतिभागी को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपे गये।

You may have missed