रोबोटिक आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आशीष को IMA नेटकॉन सम्मान

* मेडिकल साइंस में योगदान के लिए किया गया सम्मानित
* डॉ. आशीष बिहार के एकमात्र रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन


पटना। प्रसिद्ध रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. आशीष सिंह को आईएमए नेटकॉन सम्मान से नवाजा गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) ने उन्हें यह सम्मान मेडिकल साइंस में अतुलनीय योगदान के लिए दिया है। डॉ. आशीष बिहार के एकमात्र चिकित्सक हैं, जो रोबोट गाइडेड जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी करते हैं।
आईएमए से सम्मान मिलने पर डॉ. आशीष सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि आईएमए ने मुझे सम्मानित किया है, जो काफी प्रोत्साहित करनेवाला है। इससे आगे की पीढ़ी को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस सम्मान से यह तय हो गया है कि यदि आप समर्पण और नवाचार से काम करेंगे तो सराहना मिलेगी।
गौरतलब है कि डॉ. आशीष सिंह दक्षिण- पूर्व एशिया के देशों में रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी का नेतृत्व करते हैं। इन देशों में वो लगातार प्रशिक्षण देने के लिए जाते हैं। डॉ. आशीष सिंह 15 वर्ष के अपने चिकित्सकीय जीवनकाल में 40,000 से ज्यादा जोड़ एवं कुल्हा का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक कर चुके हैं। रोबोट की मदद से वो हर रोज तीन से चार जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी करते हैं। इसमें घुटना और कुल्हा दोनों शामिल है।

You may have missed