December 7, 2025

नए साल में शुरू होगा पटना-सासाराम फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य, जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

पटना। बिहार की राजधानी पटना और सासाराम के बीच बनकर तैयार होने वाला फोरलेन हाईवे का ब्लूप्रिंट बनकर तैयार हो चुका है। बता दें कि इस अति महत्वपूर्ण हाईवे को बनाने के लिए राज्य सरकार जल्द अपनी कवायद शुरू करने जा रहा है। वही ताजा मिली जानकारी के अनुसार यह फोरलेन हाईवे भोजपुर के 5 प्रखंडों के 48 मौजा से होकर गुजरेगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और नए साल में इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। वही इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की संभावनाएं हैं। बताया जा रहा हैं की पटना से सासाराम तक जाने के क्रम में फोरलेन कोईलवर से भोजपुर में प्रवेश करेगी और उदवंत नगर, गड़हनी और चरपोखरी से होते हुए तरारी से आगे निकल जाएगी। जिन पांच प्रखंडों से फोर लेन गुजरेगी, उन गांवों के हजारों लोगों के लिए यह रोजगार का रास्ता भी तैयार करेगी।

जिन मौजों से यह सड़क गुजर रही है, उनकी रिपोर्ट एनएचएआइ के पटना कार्यालय भेज दी गई। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मार्च के बाद शुरू होगी। बता दे की इस सड़क की लम्बाई 130 किमी होगी जबकि इसके निर्माण पर 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रस्तावित नए राजमार्ग में पटना से आरा तक सिक्स लेन और आरा से सासाराम फोरलेन सड़क होगी। वही सड़क के लिए 164.747 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पटना से सासाराम फोरलेन सड़क तरारी के महेशडीह मौजा में प्रवेश करेगी। तरारी प्रखंड के विभिन्न 15 मौजा से होकर चरपोखरी प्रखंड के सोनबरसा में प्रवेश करेगी। वही चरपोखरी के डेमहां मौजा से कोईलवर प्रखंड के जलपुरा मौजा में प्रवेश करेगी। कोईलवर प्रखंड के बनगांव मौजा होते हुए सोन नदी पार करेगी।

You may have missed