पुराने रंग में दिखे CM नीतीश, कुछ इस अंदाज़ में तंज़ कस तेजस्वी को दिया जबाब, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान पर निकले हैं। जहां वह जिलों में घूमकर लोगों को शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर जागरूक कर रहे हैं। सीएम नीतीश की इस यात्रा पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश की समाज यात्रा पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की समाज यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सरकार को सुधार लेते तब ना यात्रा करते हैं। जिस पर सीएम नीतीश ने करारा जवाब दिया है। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को कहा कि जो यह पूछ रहे हैं उनको यह पता होना चाहिए कि समाज सुधार अभियान का कितना प्रभाव पड़ा है और कितने लोग इसमें शामिल हैं।

तेजस्वी यादव के तंज पर सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है इसपर मुझे ध्यान देने की कोई जरुरत नहीं है। लेकिन आप मीडिया के लोग समाज सुधार अभियान का प्रचार करिए। सीएम इतना पर ही नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कौन क्या बोलता है हमको उसपर नोटिस थोड़े लेना है अगर कुछ बोलेगा तभी ना आप लोग उसको जगह दीजियेगा। यह स्वाभाविक है तो इसका कोई मतलब नहीं है इसलिए इस पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है।
बता दें कि पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश की समाज यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सरकार को सुधार लेते। समाज में सीएम नीतीश को कौन सी बुराईयां नजर आ रही है। सीएम नीतीशपहले व्यक्ति नहीं है। अच्छा क्या है और बुरा क्या है, ये सबलोग जानते हैं। चोरी करना, शराब पीना नशा करना बुरा काम है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरीके से नकार दिया है। तभी वह तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं।