December 9, 2025

ईडी ने वापस किया पासपोर्ट : तेजस्वी हनीमून पर जाएंगे विदेश, लौटकर करेंगे बेरोजगारी यात्रा

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ क्रिसमस मनाने के बाद गुरुवार को पटना लौट आए। पटना लौटने पर तेजस्वी अपनी पार्टी के लिए आगे की रणनीति बनाने में लग गए हैं। उन्होंने कई नेताओं से बात की है। वे पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक भी बुला सकते हैं। वहीं चर्चा है कि वे कुछ दिन पटना में बिताने के बाद फिर से दिल्ली लौटेंगे और वहां से हनीमून मनाने विदेश जाएंगे। वही से लौटने के बाद जनवरी में बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे।
पासपोर्ट को कराना होगा रिन्युअल 
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पासपोर्ट को जब्त कर रखा था। तेजस्वी ने पासपोर्ट लेने के लिए ईडी से गुहार लगाई थी। इसके बाद ईडी ने वापस किया है, लेकिन एक नया पेंच यह है कि पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म है। पासपोर्ट पटना से ही बना हुआ है, इसलिए इसका रिन्युअल भी यहीं से कराना पड़ेगा। अब इसको रिन्युअल कराने के बाद ही वह पत्नी के साथ हनीमून के लिए विदेश जा सकेंगे। गुरुवार को वे पत्नी संग पटना लौटे हैं। जानकारी है कि जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में वह हनीमून के लिए विदेश जाएंगे। विदेश से लौटने के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे।
बता दें बीते 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी उनकी बचपन की दोस्त रेचल के साथ हुई थी, जिनका नाम लालू यादव ने बाद में राजश्री रखा। शादी के बाद तेजस्वी पत्नी संग पटना आए थे और फिर कई दिनों तक लोगों से मिलने-जुलने के बाद 23 दिसंबर को दिल्ली लौट गए थे।

You may have missed