आधी आबादी को अधूरी सुरक्षा दे रहे है सीएम नीतीश : जया मिश्र
पटना। बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के शाहपुर गांव में घटित सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता जया मिश्रा ने राज्य सरकार के विधि व्यवस्था के मसले पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर के रख दिया है। एक तरफ राज्य सरकार सुशासन का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ दबंगों के द्वारा सुशासन की धज्जियां उड़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जया मिश्र का कहना है कि अगर प्रशासन सजग रहती तो यह घटना टल सकती थी, क्योंकि मृतका की मां के द्वारा 20 दिसंबर को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जबकि शव को 26 दिसंबर को महिलाओं ने तालाब में बहते हुए पाया। उन्होंने कहा, वर्तमान दौर में प्रदेश के हर थाने की पुलिस शराब पकड़ने के काम में व्यस्त है, जिसका फायदा सक्रिय अपराधियों के द्वारा जघन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर उठाया जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है कि अविलंब इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अत्यधिक दबाव के दौर से गुजर रही बिहार पुलिस अन्य आपराधिक वारदातों के रोकथाम में असफल हो रही है। आधी आबादी के बूते मुख्यमंत्री बननेवाले नीतीश कुमार उन्हीं की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। इस मामले में जिन दबंगों पर आरोप है उन पर हाथ डालने की क्षमता स्थानीय प्रशासन में नहीं है।


