December 8, 2025

ट्रेन में हथियारबंद लुटेरों का तांडव : दर्जनों यात्रियों से लूटे कैश, गहने और कीमती सामान, एक को मारी गोली

भागलपुर। बिहार में बैखौफ बदमाशों मनोबल इतना बढ़ गया है कि कहीं भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। इस बीच गुरुवार को अज्ञात लुटेरों ने पूर्वी रेलवे के भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन पर चलती ट्रेन में लूटपाट की और विरोध करने पर एक यात्री पर गोली चला दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल यात्री की पहचान रितिक कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो शिवपुरी भागलपुर के रहने वाला है।
घायल यात्री के मुताबिक, वह अपने भाई के साथ जसीडीह (झारखंड) जाने के लिए भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुआ थे। जैसे ही ट्रेन भागलपुर से निकली और ततारपुर से गुजर रही थी, तभी तड़के 5:45 बजे एक हथियारबंद बदमाश ने उनसे मोबाइल फोन और कीमती सामान छीन लिए तो वर्मा ने एक बदमाश को पकड़ लिया, इसके बाद दूसरे ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी और चलती ट्रेन का चेन खींचकर फरार हो गये।
यात्री के मुताबिक, एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश जिनमें अधिकतर युवा थे, भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन में घुस गए थे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से निकली उन्होंने दर्जनों यात्रियों से कैश, गहने और कीमती सामान लूट लिए। जबकि एक यात्री को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल यात्री को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर है।

You may have missed