January 27, 2026

बच्चों के वैक्सीनेशन में दूसरे नंबर पर रहेगा बिहार, जानिए क्या है सरकार का खास प्लान

पटना। बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में बिहार देश का दूसरा स्टेट है, जहां सबसे अधिक 15 से 18 साल के बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1,40,14,000 बच्चे वैक्सीनेशन की कतार में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बिहार में 83,46,000 बच्चे हैं। तीसरे नंबर महाराष्ट्र और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। देश के कुल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 से 18 वर्ष के एज ग्रुप वाले कुल 7,40,57,000 बच्चों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन होगा। पहली डोज के 28 दिन बाद उन्हें दूसरी डोज देने का प्लान तैयार है।

बिहार में संख्या अधिक इसलिए तैयारी बड़ी

बिहार में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या अधिक है। इस कारण से बिहार में 3 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर स्कूलों में सेंटर बनाने को लेकर काम चल रहा है। वैक्सीनेटरों को भी प्रशिक्षित करने का काम तेज कर दिया गया है। बुधवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के प्रतिरक्षण पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें बच्चों के वैक्सीनेशन से लेकर 60 साल से ऊपर वालों के प्रिकॉशन डोज पर मंथन किया गया है। पटना में 4.30 लाख से अधिक बच्चे हैं। राजधानी में जो तैयारी चल रही है, उसके मुताबिक 2 दिन में पूरी टीम और सेंटर का चयन कर लिया जाएगा। इसमें तैयारी चल रही है कि कि सामान्य लोगों का वैक्सीनेशन बच्चों से अलग किया जाए। इसके लिए पटना में बैठकों का दौर काफी तेजी से चल रहा है। वैक्सीन का स्टॉक कराने के साथ वैक्सीनेटरों को ट्रेंड करने का काम किया जा रहा है।

3 जनवरी से महाभियान

3 जनवरी से देश में महाभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वैक्सीनेटर और वेरिफायर तैयार किए जा रहे हैं। हर सेंटर पर कतार में बच्चों को लगाया जाएगा। इसके बाद वैक्सीनेशन किया जाएगा। हर सेंटर पर दो-दो वेरिफायर और दो-दो वैक्सीनेटर को लगाया जाएगा। पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर ट्रेनिंग कराई जा रही है। दो दिन में सेंटर से लेकर हेल्थ वर्करों का पूरा डेटा तैयार कर लिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 3 जनवरी से वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

You may have missed