December 10, 2025

बढे ठंड का दिखा जानवरों पर प्रकोप, गया के बापूनगर में कनकनी से 150 भेड़ों की गई जान

गया, बिहार। गया में मौसम की मार का सबसे ज्यादा असर भेड़ पालकों पर हुआ है। ठंड में ठनका गिरने से करीब 150 भेड़ों की मौत हो गयी है। जिससे भेड़ पालक काफी निराश है। किसी के 40 तो किसी के 50 से ज्यादा भेड़ की मौत हो गयी है। अब इनके सामने रोजीरोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। गडेरिया समाज में इस घटना से स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। घटना बोधगया थाना क्षेत्र के बापूनगर की है। जहां पर मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने से करीब 150 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गयी। तेज बारिश से बचाने के लिए भेड़ पालकों ने अपने भेड़ों को एक जगह रखने का उपाए किया था। लेकिन प्रकृति को यह मंजूर नहीं था। जहां पर सभी भेड़ रखे गए थे वहीं पर ठनका गिर गया। हादसे में सभी भेड़ की मौत हो गयी।

लोगों की माने तो भेड़ों के लिए शेड बनाने की मांग को लेकर कई दफा जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी। लेकिन आजतक शेड का निर्माण नहीं हो सका। शेड नहीं होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। जिसमें लोगों की रोजीरोटी छीन गयी। पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को लगी, तुरंत मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। राहत बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। साथ ही लोगों की मांग पर विचार करने की बात कही गयी हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात से ही पटना समेत पूरे बिहार में रूक रूककर बारिश हो रही है। बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और अचानक ठंड बढ़ गई। पटना समेत कुछ जिलों में आज यानि बुधवार को भी झमाझम  बारिश हुई। इतना ही नहीं बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे।

 

You may have missed