कैमूर में फैक्ट्री में करने वाले युवक की संदिग्ध मौत, जाँच में जुटी पुलिस

कैमूर, बिहार। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव रोड स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की सोने के दौरान अचानक मौत हो गई। मृतक युवक का नाम आकाश कुमार उम्र-19 वर्ष, पिता- सुरेश प्रसाद, मोहल्ला-मोहरिपुर थाना चिलुआताल, जिला-गोरखपुर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। युवक परिवार के भरण पोषण के लिए कम्पनी में मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार युवक छांव रोड स्थित एक फैक्ट्री देव नाइट टैक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड में 26 तारीख की रात ड्यूटी करके सुबह अपने रूम पर खाना खाने के बाद सो गया।

सोने के बाद जब वह देर शाम तक नही जगा तो उसके बगल में ही सो रहे एक और मजदूर ने उसको जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जगे। इसके बाद इस बात की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन को दिया गया जिसके बाद मृतक युवक को फैक्ट्री के वाहन से दुर्गावती पीएचसी में रात 10 बजे लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को दुर्गावती थाने लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।