बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 100 के पार, बीते 24 घटों में मिले 24 नए केस
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शतक लगा चुका है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 116 तक पहुंची है। हालांकि अभी आंकड़ा डरानेवाला नहीं है, लेकिन सचेत रहने की जरुरत है। मुंगेर में आज बीएमपी के तीन और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही बीएमपी कैंपस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद 400 जवानों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। दिसंबर के अंतिम दिनों में अचानक मुंगेर में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं।

वही बीएमपी के 3 और जवानों के संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या अब बढ़कर 14 हो गयी है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17 हो गयी है। वही संक्रमित मिले जवानों के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है। इसके साथ साथ शेखपुरा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है। रविवार को जिले में 5 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सभी बच्चे कोरोना पॉजिटिव शिक्षक से संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमित शिक्षक की मां की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। शनिवार तक जिले में कोरोना का सिर्फ एक पॉटिजिव केस था, लेकिन एक साथ 6 नये केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं।

