BJP के जिला प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन : स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को अहंकार से बचने की दी सीख

पटना। भाजपा पटना महानगर की तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के सन्मुख मास्क की उपयोगिता से अपनी बात शुरू करते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अनुशासन की डोर से बंधकर रहने का आह्वान
मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की विशिष्टता है कि हर विषय पर प्रामाणिकता के साथ अपनी बात करने में सक्षम होता है। शिविर में आये कार्यकर्ताओं से उन्होंने पार्टी के मूलभूत विचारों से प्रभावित होकर वैचारिक और सैद्धांतिक रूप से अनुशासन की डोर से बंधकर रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को पढ़ने की उपयोगिता और महत्व भी समझाया और कार्यकर्ताओं को सहायता, सरलता, स्वाभाव एवं व्यवहार का मंत्र देते हुए अहंकार से बचने की सीख दी।


पूरे समाज को एक दृष्टि से देखने की सलाह
वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह महानगर प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने प्रशिक्षण वर्ग के आठवें सत्र में कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास के विषय पर मार्गदर्शन किया। भाजपा का अर्थ उन्होंने राष्ट्रवादी सोच की वृहत विद्यालय से करते हुए कार्यकर्ताओं के भीतर व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण की भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी पूरे देश में राष्ट्र जागरण के लिए समर्पित लोगों की पार्टी है, जिनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है, विचारधारा की भावना से जुड़े होने के कारण आज तक भाजपा का कोई विभाजन नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं को उन्होंने लोक संपर्क लोक सेवा लोक जागरण के माध्यम से पूरे समाज को एक दृष्टि से देखने की सलाह दी।
प्रतिक्रिया देने में समझदारी से काम लेने की सलाह
प्रशिक्षण वर्ग के नौवें सत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता निखिल आनंद ने मीडिया के व्यवहार और उपयोग पर अपना विषय रखा। उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग में आये हुए भाजपा जिला पदाधिकारियों को प्रतिक्रिया देने में समझदारी से काम लेने की सलाह दी। भाजपा प्रदेश मंत्री देवेश कुमार ने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के पोस्ट शेयर करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।

You may have missed